Wednesday, July 2, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Spoiler Bigg Boss Ex Winner Gauhar Khan Enters In...

Bigg Boss 12 Spoiler Bigg Boss Ex Winner Gauhar Khan Enters In Bigg Boss House Asks Karanveer Bohra To Take Off His Clothes | Bigg Boss 12 Spoiler : फिनाले से पहले इस हसीना की वजह से करणवीर को उतारने पड़ गए अपने कपड़े

Bigg Boss 12 Spoiler : फिनाले से पहले इस हसीना की वजह से करणवीर को उतारने पड़ गए अपने कपड़े



कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, शो में नए ट्विस्ट लाये जा रहे हैं. अब शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है. कल आपने देखा कि हिना खान शो के टास्क BB होटल के लिए बिग बॉस हाउस में आई थी और उन्होंने कुछ मजेदार टास्क घर के सदस्यों से करवाए. वहीं हमने ये भी बताया था कि शो में कई और पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट्स भी आने वाले हैं और आज रात पूर्व विजेता गौहर खान बिग बॉस हाउस में आएंगी और घर के सदस्यों को कई इंट्रेस्टिंग टास्क देंगी.

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर आज रात के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि गौहर खान करणवीर बोहरा से कहती हैं कि आप इतने ज्यादा कपड़ों में अच्छे नहीं लगते इसलिए इन्हें उतार दें. इसके बाद करणवीर अपनी शर्ट उतार देते हैं. वहीं करणवीर गौहर से फ्लर्ट करने की भी कोशिश करते हुए नजर आते हैं जिसपर गौहर उन्हें टोक देती हैं. आप भी देखिये ये वायरल प्रोमो.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100