बिग बॉस फिनाले में अब बस कुछ घंटों का ही वक्त बाकी है. कल मिड वीक एविक्शन में सुरभि राणा के घर से बेघर होने के बाद शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं. अब शो जीतने के लिए दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका कक्क्ड़, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी में कांटे की टक्कर चल रही है. जैसे जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे शो के फैंस की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं. वहीं अब शो में हर दिन कोई ना कोई नया मेहमान एंट्री ले रहा है जहां कल गौतम गुलाटी, प्रियांक शर्मा और काम्या पंजाबी जैसे एक्स-कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में आये थे. तो वहीं आज रात बिग बॉस हाउस में विकास गुप्ता, जय भानुशाली और जर्नलिस्ट श्वेता सिंह की एंट्री होने वाली है जो कंटेस्टेंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछते हुए नजर आने वाले हैं.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में श्वेता सिंह, जय भानुशाली और विकास गुप्ता दीपक ठाकुर से तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. दीपक से जय सवाल करते हैं कि क्या उन्होंने गांव से होने का नाजायज फायदा उठाया है?’
इस बीच रोमिल भी दीपक के गांव से होने पर सवाल उठाने लगते हैं. जबकि श्रीसंत दीपक का साथ देते हुए नजर आते हैं. वहीं रोमिल और दीपक की बहस हो जाती है. आप भी देखिये आज रात होने वाले बवाल के वीडियो को.
.@SwetaSinghAT, @lostboy54 aur @Jaybhanushali0 ke tirche sawaalon ke pehle shikaar bane #DeepakThakur! Kya apni safaai mein de payenge woh bayaan? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/Hy3Mp96X77
— COLORS (@ColorsTV) December 28, 2018