
कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारहवें सीजन के फिनाले में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. जैसे जैसे Bigg Boss 12 के फिनाले की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, शो के फैंस की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. शो में दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा के बीच शो जीतने के लिए टक्कर चल रही है.
वहीं आज रात बिग बॉस की बाकी इनाम की राशि जीतने के लिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगियों यानी बिग बॉस चैंपियंस से एक अनोखे टास्क में मुकाबला करना होगा. इस टास्क के लिए गौतम गुलाटी, काम्या पंजाबी और प्रियांक शर्मा बिग बॉस हाउस में आएंगे. इस दौरान टास्क में 2 वाटर ड्रम दिए जाएंगे. दोनों ही टीम्स को अपने अपने ड्रम्स में ज्यादा पानी भरना होगा और दूसरे टीम के ड्रम से पानी किसी भी तरह से कम करना होगा. इस टास्क के दौरान गौतम गुलाटी, काम्या पंजाबी और प्रियांक शर्मा की टीम से दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा तीखी बहस के साथ साथ झड़प भी हो जाएगी. आप भी देखिये आज रात होने वाले बवाल का ये वीडियो.
The housemates will have to beg, borrow, steal and fight with @ipriyanksharmaa, @iamkamyapunjabi and @TheGautamGulati in order to win the remaining prize money! Witness the adventure unfold tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/vIXwpIkKtN
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018
The housemates will have to beg, borrow, steal and fight with @ipriyanksharmaa, @iamkamyapunjabi and @TheGautamGulati in order to win the remaining prize money! Witness the adventure unfold tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/vIXwpIkKtN
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018
