Sunday, December 8, 2024
HomestatesUttar PradeshBigg Boss 13: असीम बने BB एलीट क्लब के पहले मेंबर, भाई...

Bigg Boss 13: असीम बने BB एलीट क्लब के पहले मेंबर, भाई उमर बोले- तुम्हारी चली, हेटर्स की जली – Bigg boss 13 asim riaz become the first member of elite club brother umar riaz praises him tmov

बिग बॉस 13 शो के इतिहास में सबसे हिट सीजन साबित हो रहा है. शो के हिट होने में एक बड़ा रोल इस सीजन में आने वाले नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, जिन्हें दर्शक चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं.

इस बार फिनाले से ठीक एक महीने पहले मेकर्स शो में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं. इस टेढ़े ट्विस्ट का नाम है BB एलीट क्लब. बिग बॉस में पहली बार एलीट क्लब इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका मेंबर बनने का सबसे पहले मौका असीम या शहनाज में से किसी एक कंटेस्टेंट को मिला.

लेकिन बिग बॉस के फैन क्लब की मानें तो असीम रियाज शहनाज गिल को पछाड़कर शो के पहले एलीट क्लब के मेंबर बन गए हैं. सोशल मीडिया पर असीम के एलीट क्लब के मेंबर बनने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर को असीम के भाई उमर रियाज ने भी कंफर्म कर दिया है.

उमर रियाज ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- असीम बिग बॉस 13 के एलीट क्लब के सबसे पहले मेंबर बन गए हैं. वो डिजर्व करते हैं. तुम्हारी चली और हेटर्स की जली.

बता दें कि असीम के भाई उमर बाहर रहकर उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. असीम के हेटर्स को भी उमर करारा जवाब देते रहते हैं. शो में असीम को काफी पसंद किया जा रहा है. असीम को कई लोग इस सीजन का विजेता भी बता रहे हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100