देश का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 आज अपने अतिंम पड़ाव पर पहुंच गया है. शो का आज ग्रैंड फिनाले है. शो में इस बार टॉप 6 फाइनलिस्ट हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज गिल. शो में कौन विनर होगा इसे लेकर फैंस में उत्सुक्ता बनी हुई है. शो के फिनाले को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.
यहां पढ़ें बिग बॉस से जुड़े Live Updates…
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है. शो की शुरुआत सलमान खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ हुई है. इसके अलावा सलमान ने शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस किया.
ग्रैंड फिनाले में ऐसा होगा सलमान खान का लुक
रोमिल चौधरी ने बताया कौन बन सकता है बिग बॉस 13 का विनर?
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे रोमिल ने कहा- ‘गेम के हिसाब से देखूं तो आसिम बहुत ही नया टैलेंट है. सिद्धार्थ ने भी अच्छा गेम खेला है. लेकिन आसिम ने जैसे गेम खेला है वो भी बहुत शानदार है. मैं चाहता हूं कि इन दोनों में से कोई एक जीते.’
बिग बॉस 13 की टॉफी संग वायरल सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की टॉफी संग फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी को हाथ में लिए हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि फैंस ने बिग बॉस की ट्रॉफी संग सिद्धार्थ की फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया है.
सुनील ग्रोवर की होगी एंट्री
शो में सुनील ग्रोवर नकली अमिताभ बच्चन के रूप में नजर आएंगे. इस दौरान का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें वे बिग बी के गेटअप में हैं और सभी का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस फिनाले में सलमान की दबंग परफॉर्मेंस
बिग बॉस फिनाले में सलमान खान डांस का तड़का लगाएंगे. वो सॉन्ग जानम समझा करो और स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर डांस करेंगे. ऑल ब्लैक लुक में सलमान खान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.