Wednesday, July 2, 2025
HomeUncategorizedbigg boss: lifestyle worst dressed celebs in bigg boss house

bigg boss: lifestyle worst dressed celebs in bigg boss house

1/6

बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट के कपड़े बन गए आफत

बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट के कपड़े बन गए आफत

टीवी का सबसे पसंदीदा और विवादित रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ का न जाने दर्शक कब से वेट करते हैं। हर कोई बिग बॉस के मजेदार सफर को देखने के लिए बेताब रहता है लेकिन जब पूरी दुनिया अजीब प्रतियोगियों की तेज आवाज और साजिशों में अपना दिमाग लगा रही थी तो हमारी नजर उनके सबसे खराब ड्रेसिंग स्टाइल पर पड़ी, इसे देख हर किसी को सदमा लगना लाजमी हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पांच सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, यहीं जिनके स्टाइल को देखकर हर किसी को चक्कर आ गया।

2/6

इमाम सिद्दिकी

इमाम सिद्दिकी

इमाम सिद्दिकी के बारे में क्या कहें, इनका ड्रेसिंग स्टाइल हो या फिर बिग बॉस के घर में एक्टिंग, इन्होने हर किसी को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। एक समय ऐसा भी आया था जब इमाम को पहचानना तक मुश्किल हो गया था।

3/6

राखी सावंत

राखी सावंत

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में अपनी कातिलाना ड्रेसिंग स्टाइल से हर किसी की नाक में दम कर दिया था। राखी कभी-कभार तो यह भूल जाती थीं कि वह नेशनल टीवी पर हैं।

4/6

डॉली बिंद्रा

डॉली बिंद्रा

व्यक्तिगत रूप से डॉली बिंद्रा का बेबाक स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया, लेकिन बिग बॉस में उनके द्वारा पहने गए आउटफिट्स हर किसी के लिए सिरदर्द बन गए थे।

5/6

ढिंचैक पूजा

ढिंचैक पूजा

बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा के स्टाइल को देखकर एक बात तो साफ़ हो गई कि उनका स्टाइल एकदम उनके गानों की तरह ही है। हालांकि पूजा की मासूमियत ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया होगा लेकिन उनका फैशन किसी को रास नहीं आया।

6/6

स्वामी ओम

स्वामी ओम

बिग बॉस के घर में स्वामी ओम ऐसे पहले कंटेस्टेंट थे जिन्हें अन्य प्रतियोगियों ने हर समय सलाखों के पीछे रहने के लिए कहा था। यही नहीं, उन्हें घर से बाहर भेजने के लिए भी सलमान खान को बाउंसर तक भेजने पड़े थे। स्वामी जी ने यूं तो पूरे सीजन में केवल एक लाल कुर्ता पहना जो उनका फैशन कम पहचान ज्यादा बन गया।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100