Wednesday, July 2, 2025
HomeNationbihar assembly elections 2020 34 percent candidates from second phase tainted criminal...

bihar assembly elections 2020 34 percent candidates from second phase tainted criminal case booked – बिहार चुनाव : दूसरे चरण के चुनावों में 34% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

बिहार चुनाव : दूसरे चरण के चुनावों में 34% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

ADR ने अपनी रिपोर्ट में दूसरे चरण के उम्मीदवारों की डिटेल दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के दूसरे चरण के लिए मैदान में डटे 1463 उम्मीदवारों में से 34 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव संबंधी गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि करीब 27 प्रतिशत और कुल 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें

इसके अनुसार कुल 502 उम्मीदवार या 34 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 34 फीसद यानी 495 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बताई है जबकि तीन उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल के 56 उम्मीदवारों में से 64 प्रतिशत यानी 36 उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है और 50 फीसदी अथवा 28 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं. इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के 46 उम्मीदवारों में से 29 ने आपराधिक मामले जबकि 20 ने गंभीर आपराधिक मामले अपने हलफनामे में बताए हैं. इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार लोक जनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले जबकि 24 ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने ‘बेरोजगारी-पलायन-शेलटर होम कांड’ समेत पूछे ये 11 सवाल 

कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14 ने, बहुजन समाज पार्टी के 33 में से 16 ने था जेडी(यू) के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि इसी प्रकार बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 तथा जेडी(यू) के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है.

इसके अनुसार 49 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घोषणा की है जबकि इनमें से चार ने कहा है कि उनके खिलाफ बलात्कार से संबंधित मामले चल रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हलफनामे से मिली जानकारी के अनुसार 32 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या और 143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले लंबित हैं. इसमें कहा गया है कि दूसरे चरण की 94 सीटों में से 84 सीटों को ‘रेड अलर्ट’ निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे होते हैं, जहां तीन या उससे अधिक ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में होते हैं जो अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा करते हैं.

Video: बिहार चुनाव पर सोनिया गांधी का संदेश, कहा- महागठबंधन को जिताने का समय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100