मध्य प्रदेश: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘जल जीवन मिशन’ में ₹1000 करोड़ के कथित घोटाले को लेकर तीखा हमला बोला है। AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि BJP शासित मध्य प्रदेश में इस महत्वपूर्ण योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
AAP ने अपने पोस्ट में कहा, “केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को जल जीवन मिशन के तहत ₹30,000 करोड़ आवंटित किए थे।” पार्टी ने दावा किया कि इस योजना में मंत्री संपतिया उइके ने ₹1000 करोड़ की रिश्वत ली, जिसके बाद उनके ही विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
AAP ने BJP और उसके नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “BJP और उनके नेताओं का मकसद सिर्फ देश को लूटना भर रह गया है।” यह आरोप जल जीवन मिशन जैसी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में कथित अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक घमासान तेज कर सकता है। BJP की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।