Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsएमपी में बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों...

एमपी में बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों सहित 113 विधायकों के संपर्क में थे

बगैर मास्क लगाए शामिल हुए थे बीजेपी बैठक में, राज्यसभा चुनाव में डाला था वोट

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ बैठक और भोज में हुए थे शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। सखलेचा की रिपोर्ट आने के बाद कुछ विधायक अपनी जांच कराने अस्पताल पहुंच गए।

नीमच जिले से एमएलए ओमप्रकाश सखलेचा बीते तीन दिनों से बीजेपी के विधायकों और अन्य नेताओं के संपर्क में थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी वाली बैठक और भोज में सखलेचा शामिल थे। इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय पर्यवेक्षक बी जे पांडा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता और बीजेपी के सभी 107 MLA शामिल हुए। सखलेचा इनमें से कई नेताओं के सीधे संपर्क में भी आए थे।

मास्क भी नहीं लगाया था

ओमप्रकाश सखलेचा बीजेपी विधायक दल की बैठकों में बिना फेस मास्क के शामिल हुए थे। अब उनकी इस लापरवाही को लेकर साथी विधायक सवाल उठा रहे हैं।

विधायक दल की बैठक में सखलेचा

सखलेचा के साथी विधायकों ने कराया कोरोना टेस्ट

ओमप्रकाश सखलेचा को कोविड-19 होने की जानकारी मिलते ही मन्दसौर और रतलाम जिले के विधायक भोपाल की जेपी अस्पताल अपनी जांच कराने पहुंच गए। इन विधायकों ने अपने सेम्पल दिए और अब सेल्फ क्वारेन्टीन होने की जानकारी दी।

मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से सुनें दहशत कैसी

बीजेपी ऑफिस किया सेनिटाइज

सखलेचा की रिपोर्ट मिलने के बाद बीजेपी ऑफिस सहित उन नेताओं के घर और अन्य स्थान सेनिटाइज किए गए,जहां पिछले दो-टीन दिन में वे गए थे।

PPE किट में वोट देने पहुंचे थे कोरोना मरीज कांग्रेस एमएलए

शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कोरोना का इलाज करा रहे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहन कर एम्बुलेंस से विधानसभा पहुंचे थे। सबसे बाद में उन्होंने वोट डाला था और उनके लिए मतदान कर्मचारियों ने भी पीपीई किट पहना था।

मतदान के लिए पहुंचे कुणाल चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100