Tuesday, July 1, 2025
HomeSocial ViralBlockquint After The Objectionable Tweet Of Female Worker Against Amit Shah |...

Blockquint After The Objectionable Tweet Of Female Worker Against Amit Shah | अमित शाह के खिलाफ महिलाकर्मी के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद #BlockQuint करने लगा ट्रेंड

अमित शाह के खिलाफ महिलाकर्मी के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद #BlockQuint करने लगा ट्रेंड



बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बुखार और सीने में जकड़न के चलते उन्हें एम्स ले जाया गया था.

इसके बाद सोशल मीडिया पर शाह की जल्द ठीक होने की कामना की जा रही थी. जबकि, एक आपत्तिजनक ट्वीट ने ट्वीटराती को नाराज कर दिया.

क्विंट में काम करने वाली एक महिलाकर्मी स्तुती मिश्रा ने ट्वीट किया ‘लोग स्वाइन फ्लू से मरते हैं, है ना?’

Stutee-Mishra-tweet

इसके बाद ट्वीटराती उनके इस ट्वीट से नाराज हो गए और इसके विरुद्ध #BlockQuint चलाया गया. इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. क्विंट ने स्तुती के इस कमेंट से खुद अलग करते हुए इसका खंडन किया है. इसके साथ क्विंट ने बीजेपी अध्यक्ष के जल्द ठीक होने की कामना भी की.

इसके बाद स्तुती ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी. उन्होंने लिखा ‘मैं समझ सकती हूं कि मेरे ट्वीट से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100