बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उनके साथ 12 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरहान के ड्राइवर नरेश सिंह और एक अन्य आरोपी अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
ड्राइवर ने ऐसे किया फ्रॉड
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर नरेश सिंह ने अभिनेता की जानकारी के बिना उनके कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे की हेराफेरी की। धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी ने एक अनोखा तरीका अपनाया। पुलिस ने बताया कि नरेश सिंह उन गाड़ियों में भी ज्यादा तेल भरवाने का बिल दिखाता था, जिनकी टैंक क्षमता कम थी।
उदाहरण के लिए, आरोपी ड्राइवर ने 35 लीटर टैंक क्षमता वाली कार के लिए भी 62 लीटर पेट्रोल या डीज़ल का बिल दिखाकर पैसों की हेराफेरी की। इस तरह की कई गड़बड़ियों को अंजाम देते हुए ड्राइवर ने अपने साथी अरुण सिंह के साथ मिलकर कुल 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।