lifestyle madhuri dixit to kareena kapoor khan fashion disasters of 90s
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
ऐसे फैशन से हम दूर ही अच्छे
बात उस समय की है जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रेसिंग स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन इसके बाद भी बी-टाउन की कुछ हस्तियों ने ऐसे कई लुक अपनाए, जिन्हें कभी वाहवाही तो कभी अपने फैशन के लिए खूब फजीहत झेलनी पड़ी। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उन सेलेब्स की स्टाइल वाली कुछ तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
2/6
अमृता सिंह
इंडियन क्लियोपेट्रा बनने की कोशिश कर रही अमृता सिंह को देखकर अच्छे-अच्छे लोग सोच में पड़ गए कि आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने साथ ये क्या कर लिया। फैशनेबल दिखने के चक्कर में उनके शरीर का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है और जहां उन्होंने इन भड़कीले आभूषण को खुद पर न लादा हो।
3/6
माधुरी दीक्षित
पिज़्जा ड्रेस में माधुरी दीक्षित को देखकर सबसे पहले आपके मन में क्या ख्याल आ रहा है? हमें ये बताइए। ‘धक-धक’ गर्ल नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित यूं तो रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक काफी फैशनेबल हैं, लेकिन अपनी फिल्म की एक स्क्रीनिंग में ऐसी भड़काऊ ड्रेस को पहनकर हमें सोचने पपर मजबूर कर दिया।
4/6
करीना कपूर
बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान भी फैशन की आड़ में कुछ भी पहन लेंगी, ऐसा तो हमने कभी सोचा ही नहीं था। उनको ऐसे भद्दे लुक में पहचान पाना हम सभी के लिए बेहद मुश्किल है। यही नहीं, करीना को इस तरह का फैशन फॉक्स हम कभी सोच भी नहीं सकते।
5/6
श्रीदेवी
अपनी फिल्म ‘सल्तनत’ के लिए श्रीदेवी ने इस ड्रेसिंग स्टाइल को पसंद किया था, जिसे देखकर न जाने कितने लोग चक्कर खा कर बेहोश हो गए होंगे। श्रीदेवी अपने जमाने में एक सुपरस्टार थीं, उनकी एक्टिंग से लेकर उनके ड्रेसिंग स्टाइल तक लोग उनके दीवाने थे। ऐसे में उनका यह लुक हमारे लिए किसी फैशन डिजास्टर से कम नहीं है।
6/6
अनु अग्रवाल
हमें लगता है कि अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लाइट बल्ब आउटफिट को बेहद गंभीरता से ले लिया है, तभी तो उन्होंने अपनी फिल्म के फैशन डिज़ाइनर से इस तरह की ऑउटफिट को डिज़ाइन करने की मांग की।
Source link