दिल्ली के कई स्कूलों को आज एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय स्कूल जैसे प्रमुख स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों को कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर तुरंत ही स्कूलों को खाली कराया गया। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें पहुँच चुकी हैं और परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।
फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने और क्यों दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने में लगी है कि कोई भी अप्रिय घटना न हो।