रायसेन। वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, 9 दिन चले ऑपरेशन में बाघिन के दोनों शावकों को किया गया रेस्क्यू रातापानी अभ्यारण्य में वन विभाग पिछले 9 दिनों से रेस्क्यू चलाकर शावकों की तलाश कर रहा था,बाघिन और एक शावक की पहले ही हो चुकी है मौत,रातापानी अभ्यारण्य के इतिहास में पहली बार चला युद्व स्तर पर इतना लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन,इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रातापानी अभ्यारण्य के अफसर और स्टाफ ने दिन रात की तलाश,दोनों शावक स्वास्थ्य है और उन्हें वन विहार को सौप दिया गया,आगे की देखभाल वन विहार करेगा. शावकों की तलाश ने के लिए रातापानी में हाथी भी बुलाये गए थे.जगह जगह जंगल मे कैमरे और पिजरे भी लगाए गए थे।
9 दिन चले ऑपरेशन में बाघिन के दोनों शावकों को किया गया रेस्क्यू।


