Sunday, October 6, 2024
Homeviews and opinionsBreaking news funda let's play corona - corona चलिए अब कोरोना-कोरोना खेलें

Breaking news funda let’s play corona – corona चलिए अब कोरोना-कोरोना खेलें

अभी चार दिन पहले तक कोई से भी न्यूज चैनल खोलो शाहीन बाग ही शाहीन बाग दिखता था। Shaheen Bagh का हर कोना, प्रत्येक आंदोलनकारी जैसे TRP मटेरियल हो गया था। अब मटेरियल बदल गया है। अब चीन (china) और वहां की उपज Corona नामक बीमारी वायरस की तरह न्यूज पर छा गई है।

बुर्के वाली मोहतरमा, JNU स्टाइल में नए नारे लगाते मासूम बच्चे, अपने नाती-पोतों के भविष्य को लेकर चिंतित बुजुर्ग महिलाएं। पगड़ीधारी सिख, दलित अन्य वर्ग के लोग जो समर्थन देने शाहीन बाग पहुंच रहे थे। सब खबर ही तो थे। कड़कड़ाती ठंड में प्रदर्शन पर मां के साथ बैठे मासूम की दुःखद मौत से लेकर बिरयानी और 500 रुपये तक क्या कुछ नहीं दिखाया टेलीविजन ने देश को। 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने के साथ शाहीन खबरें ऐसे गायब हुईं, जैसे गधे के सींग हों।


अब सुबह से रात के प्राइम टाइम तक corona – corona की चीख पुकार मची है। Breaking news से political news कपूर की तरह उड़ गई अब तो चाशनी में पगी political खबरें भी पहले जैसी नहीं दिख रहीं। आटे में नमक जैसा हाल हो गया है indian political news का। latest breaking news के नाम पर सिर्फ और सिर्फ China और Chinese Corona virus ही खबर बना रहा है। YouTube से निकले videos के साथ instagram, facebook और whatsapp की breaking टीवी की ताजा खबर बन रही हैं। अंतरिक्ष यात्री की तरह ढंके मुंदे Doctor’s का डांस, मास्क पहने रोती नर्स, बच्चे को अस्पताल ले जाने पुलिसकर्मियों से बहस करती मां, कई फुट दूर से सामान देता दुकानदार। TRP का पूरा खजाना है China और उसके Corona virus में।
सवाल यह है कि क्या shaheen Bagh में प्रदर्शकारियों की दुकान उठ गई है या फिर उनका माल ही अब बिकाऊ नहीं रहा? CAA – NRC के खिलाफ उनका आंदोलन अब भी जारी है। फिर उससे ये बेरुखी क्यों? जिसे मीडिया ने खाद पानी दिया वो आंदोलन अब बेगाना सा हो गया। उन लोगों की लड़ाई का अंतिम मुकाम तक साथ देने का कैमरे के पीछे किया गया वादा क्यों अचानक टूट गया?
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump भारत आने वाले हैं। ट्रम्प के दौरे को लेकर खबरें बनना शुरू हो गई हैं। इस दौर में विश्व की भीषण वायरस त्रासदी से प्राइम टाइम जुड़ा रहेगा या उसे भी शाहीन बाग की तरह 50 या 100 खबरों वाले Super fast news बुलेटिन का हिस्सा बना कर समाचार देने के अपने दायित्व की इतिश्री कर लिया जाएगा। अखबारों में तो political breaking पहले पन्ने पर अब भी जगह हासिल कर लेती है, लेकिन politics news के साथ ही पॉलिटिक्स हो जाती है। उन्हें अंदर के पेज पर या संक्षेप में निपटा दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100