छतरपुर। बच्ची को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस पेड़ से टकराई , महोबा से नौगांव आ रही थी शिवकुमार ट्रेवल्स की बस, बस में सवार यात्रियों को आई मामूली चोटें घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं , घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पहुंचाया नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , जीसीएम कॉन्वेंट स्कूल के पास बच्ची को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा , बस में सवार थे 50 से 55 यात्री एक दर्जन यात्रियों को चोटें बाकी सभी यात्री सुरक्षित ,नौगांव थाने की घटना।
बाईट-डां. रविंद्र पटेल -बीएम ओ नौगांव