Thursday, November 14, 2024
HomeBreaking Newsबस स्टैंड रोड में हुई लूट का किया खुलासा,तीन लुटेरे गिरफ्तार, 10...

बस स्टैंड रोड में हुई लूट का किया खुलासा,तीन लुटेरे गिरफ्तार, 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद।

छतरपुर में दिनांक 18 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की लूट संबंधी सूचना प्राप्त होने पर मौके पर शीघ्र पुलिस टीम पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। शहर के चौराहा सार्वजनिक स्थल, दुकानों इत्यादि के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज व सक्रिय मुखबिर तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबी दी गई।लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों1. अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर उम्र 20 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर2. रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर 3. सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी पलोटा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3 लाख 50 हज़ार रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4 लाख रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2 लाख 75 हज़ार रुपये बरामद किए गए। लूट के आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी मंसूरी तथा रोशन मंसूरी के विरुद्ध हत्या का प्रयास अपराध पूर्व से दर्ज है। घटना में शामिल चौथा आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है। लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी हुई राशि बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, अरविंद कुशवाहा, पवन तिवारी, पवन वाल्मीकि, प्रहलाद एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100