नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में करीब एक महीने से शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी है. इसकी वजह से नोएडा से सरिता विहार जाने वाला रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ बीच सड़क पर लोग धरने पर बैठे हैं. इससे आस-पास रहने वाले लोगों को नोएडा और दिल्ली आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान लोगों ने रविवार को सरिता विहार इलाके में रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग से किसी अन्य जगह पर हटाने की याचिका खारिज कर दी. इसके अलावा याचिका में डीएनडी फ्लाईवे सहित इलाके से जुड़े क्षेत्र में ट्रैफिक सुचारू करने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और रुकावट को दूर करने की भी मांग की गई थी.
याचिका में कहा गया था, लाखों लोगों को परेशानी हो रही है और यह लोगों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों के दोनों तरफ बैरिकेड्स और भारी पत्थर लगा दिए हैं और पैदल चलने वालों को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर्स और सरकारी खजाने सहित अन्य सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.”
ओखला से शाहीन बाग की ओर आने वाले मुख्य मार्ग के बीचोबीच यह धरना पिछले करीब 1 महीने से जारी है. बीते शुक्रवार को यहां महिलाओं ने प्रदर्शन स्थल पर नमाज भी अदा की. नमाज के दौरान मंच से भाषण रोक दिया गया और सभी प्रदर्शनकारियों से शांति रखने की अपील की गई.