इंदौर : क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा कि रीजनल बैठक में नाराज हुए केबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल,मीटिंग में डॉक्यूमेंट सही से नहीं देने पर नाराज़ हुए मंत्री पटेल बोले क्या मज़ाक लगा रखा है बैठक में, तमाशा बना रखा है हम भी भारत सरकार से आए हैं ,हमको ज्ञान मत बताओ,अगली बार ऐसा नही होना चाहिए रीजनल बैठक में पहली बार शामिल हुए है मंत्री प्रहलाद पटेल ।