Thursday, September 19, 2024
HomestatesBundelkhandभाजपा अध्यक्ष पद को लेकर धर्मेंद्र गोस्वामी के समर्थन में सोशल मीडिया...

भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर धर्मेंद्र गोस्वामी के समर्थन में सोशल मीडिया पर चली मुहिम…

ललितपुर। भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया के चलते प्रदेश संगठन ने हाल ही में करीब 53जिला अध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें ललितपुर के अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस कायम है। इसी बीच भाजपा संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों में से एक धर्मेंद्र गोस्वामी है जिन के लिए कुछ दिनों से शहरवासियों ने सोशल मीडिया के माध्मय से समर्थन करना शुरू कर दिया है। समर्थकों की पोस्ट में पाया कि उनका कहना है कि अबकी बार गोस्वामी को जिला की कमान दी जाए, तो किसी ने मोदी जी के नाम पाती पोस्ट कर अपनी मांग रख दी है। तो किसी समर्थक ने शायराना अंदाज में अपनी बात रखी। इन्हीं में से गगन चतुर्वेदी की पोस्ट के अंश

वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा जिलाध्यक्ष का आवेदन करने वाले सारे आवेदक निश्चित ही अपार योग्यता से परिपूर्ण हैं।लेकिन आज की राजनीति युवा शक्ति से परिपूर्ण है।ऐसे में आवश्यकता है ऐसे व्यक्ति की जो युवा शक्ति को संगठित कर सकारात्मक दिशा मे प्रवाहित कर सके।और ऐसा युवाओं के कार्यकर्ता के अलावा कोई नहीं कर सकता है।और यदि युवाओं के साथ साथ हर आयु वर्ग के सबसे कुशल और स्वीकार्य नेतृत्व की बात की जाये तो एक ही नाम मस्तिष्क मे आता है।जो अपनी स्वच्छ छवि के साथ साथ युवाओं व हर आयु वर्ग के लोगों के आदर्श हैं।वो नाम है आदरणीय धर्मेंद्र गोस्वामीजी का।।

मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराह चलो, मैंने एक शमा जलाई है अंधेरों के खिलाफ धर्मेंद्र भाईसाब ज़िंदाबाद एक और समर्थन vicky sangya talbehat की पोस्ट … प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग , धर्मेन्द्र जी को मिले जनपद की कमान
अब धर्मेन्द्र जी भी मुमकिन हों
मोदी है तो सब मुमकिन है
हाँ धर्मेन्द्र जी ही मुमकिन है

तो वहीं जब हमने धर्मेंद्र गोस्वामी से इस संबंध में बात करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया। लेकिन इस सब के बीच में एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर भाजपा संगठन के चुनाव में इतनी गहमागहमी का माहौल क्यों ! सोशल मीडिया में जो मुहिम धर्मेंद्र गोस्वामी के समर्थन में चल रही है वह कितनी कारगर साबित होती यह तो समय बताएगा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member