हरदा में अनुसूचित जाति के युवक के साथ में साथ मारपीट और पेशाब साफ करवाने का मामला आया सामने पिटाई , पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया…
मध्य प्रदेश के सीधी के बाद में एक हरदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है विकलांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, शहर के विवेकानंद परिसर के पास युवक ने किया था पेशाब। पेशाब करने पर रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर ने की विकलांग युवक जमकर पिटाई। पिटाई करने के बाद कपड़े उतरवा कर करवाई युवक से जहाँ की वहाँ पेशाब की सफाई। रिटायर्ड ऑफिसर के खिलाफ अजाक थाने में अनुसूचित जाति/ जनजाति अपराध की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है साथ हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस ने बरामद किया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट 01 अर्चना शर्मा ,SDOP हरदा