Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking NewsCGBSE Class 10 Topper 2020 : 600 में से 600 अंक लाकर...

CGBSE Class 10 Topper 2020 : 600 में से 600 अंक लाकर टॉप करने वाली प्रज्ञा कश्यप बनना चाहती हैं IAS, दस घंटे रोज़ाना करती थीं पढ़ाई | board-results – News in Hindi

CGBSE Class 10 Topper 2020 : 600 में से 600 अंक लाकर टॉप करने वाली प्रज्ञा कश्यप बनना चाहती हैं IAS, दस घंटे रोज़ाना करती थीं पढ़ाई

छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं कक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.

Chhattisgarh CGBSE Results 2020 Live Updates: प्रज्ञा के पिता कवर्धा में शिक्षक हैं. वे संयुक्त परिवार में रहती है. वे रोज़ाना दस घंटे पढ़ाई करती थीं और छुट्टी वाले दिन आराम करने के बजाया और ज्यादा पढ़ती थीं. वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं.

Chhattisgarh Board Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया. वे दसवीं कक्षा की टॉपर हैं. शायद ही कभी आपने या हमने किसी को 100 फीसदी अंक पाते हुए सुना हो. प्रज्ञा को 600 में से 600 अंक मिले हैं.  लेकिन प्रज्ञा ने ये सफर कैसे तय किया इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

छत्तीसगढ़ रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें-

  दस घंटे रोज़ाना करती थी पढ़ाई
प्रज्ञा के पिता कवर्धा में शिक्षक हैं. वे संयुक्त परिवार में रहती है. उनके पिता के साथ साथ तीना चाचा भी परिवार में हैं. तीनों चाचा भी सरकारी नौकरी करते हैं. उनकी माता लता कश्यप गृहणी हैं. प्रज्ञा ने बताया के वे रोज़ाना दस घंटे पढ़ाई करती थीं और छुट्टी वाले दिन आराम करने के बजाया और ज्यादा पढ़ती थीं. वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं.

सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं प्रज्ञा
प्रज्ञा मुंगेली जिले के शासकीय स्कूल जरहागांव में अध्ययनरत है. प्रज्ञा की सफलता से पूरा परिवार और क्षेत्र गदगद है और बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा है. प्रज्ञा ने कहा कि शासकीय स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई होती है, जो लोग कहते हैं कि शासकीय स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती वे लोग गलत कहते हैं. मेरे पिताजी शासकीय शिक्षक है और मैं खुद शासकीय स्कूल में पढ़ाई करती हूं. उन्होंने शिक्षकों का भी धन्यवाद जताया.

73.62 फीसदी रहा इस साल का रिजल्ट
इस साल दसवीं का रिजल्ट 73.62 फीसदी रहा, जबकि बारहवीं में 78.59 फीसदी बच्चे पास हुए. पिछले साल बारहवीं में 78.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि दसवीं में 68.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे थे. इस साल दसवीं में 76.28 लड़कियां पास हुईं, जबकि 70.53 फीसदी लड़के सफल हुए. वहीं 12वीं में इस साल 82 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी तो लड़कों का पास प्रतिशत 70.59 रहा.

ये भी पढ़ेंः
CGBSE Class 12 Topper 2020: पिता 30 साल से चला रहे पान की दुकान, बेटे ने 12वीं में किया टॉप, इंजीनियर बनकर पूरे करेगा सपने
CGBSE Class 10 Topper: प्रज्ञा कश्यप को मिले 100 फीसदी अंक, बनीं टॉपर

यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 जून को
अब सभी की निगाहें यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result) पर टिकी हैं. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान 27 जून को दोपहर 12.30 बजे करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. हाल ही में बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश में बोर्ड रिजल्ट का ऐलान किया गया था. बिहार तो इस साल दसवीं और बारहवीं दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना था

First published: June 23, 2020, 1:01 PM IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member