छतरपुर, मध्य प्रदेश: जिले में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने अवधपुर स्कूल के प्रभारी राजेश पाठक को निलंबित कर दिया है. पाठक पर नियमों का उल्लंघन करते हुए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति और फिर उसे बिना कारण कार्यमुक्त करने का आरोप है.
यह मामला चंद्रनगर संकुल से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, राजेश पाठक ने रविंद्र मिश्रा को अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन बाद में बिना किसी स्पष्टीकरण के उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए उन पर यह कार्रवाई की गई है.
मामले की जांच में संकुल प्राचार्य की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पिछले दो वर्षों से इस संकुल में नियुक्तियों में अनियमितताएं होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में संकुल प्राचार्य पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.