छतरपुर कोतवाली थाना पर पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी हाजी शहजाद अली पुलिस रिमांड मे है लेकिन उसका एक्स हेंडल पर बना एकाउंट लगातार अपडेट हो रहा है ,घटना के बाद फरार हुये शहजाद का एकाउंट लगातार कमेंट अपडेट होता रहा ,इस एक्स हेंडल पर भडकाऊ बाते भी लिखी गई, ,लेकिन जब से इस आरोपी की गिरफ्तारी हुई है तब से पुलिस रिमांड मे होने के बाद भी उसका एकाउंट चल रहा है जिस पर पुलिस को जानकारी लगने के बाद अब पुलिस ने एक्स हेंडल को साईबर विभाग देख रहा है और अब कंपनी से इसके आईपीएल एडरिश मांगने के लिये पत्र लिखकर जानकारी मांगी जा रही है कि कौन इस एक्स हेंडल को लगातार चला रहा है।बाईट-विक्रम सिंह -एडिशनल एसपी