*पानी में डूबने से मृतक के वारिसान को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत**कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम द्वारा त्वरित रूप से स्वीकृत की गई सहायता राशि*——-
कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के निर्देशानुसार अनुभाग गौरिहार अंतर्गत पानी में डूबने से मृतक के निकटतम वारिस को आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।एसडीएम गौरिहार ने बताया कि मनीष तनय महेश प्रजापति निवासी ग्राम घटहरी की मृत्यु पानी में डूबने से होना प्रमाणित पाए जाने से मृतक के निकटतम वारिस पिता महेश तनय कड़ोरा प्रजापति के नाम 4 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।