छतरपुर में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। ध्वनि प्रदूषण यंत्र इस्तेमाल कर अन्य चालकों का ध्यान भंग कर दुर्घटना प्रभावी ऐसे वाहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के थानों में सघनता से चेकिंग की जा रही है। छतरपुर नगर में विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों में यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत ध्वनि प्रदूषक साइलेंसर, एवं यातायात नियमों का उल्लंघन व दुर्घटना प्रभावी मोटरसाइकिलों का चालान काट कर राशि शासन के खाते में जमा की जा रही है।
ध्वनि प्रदूषण कारक मोडिफाइड साइलेंसर मैकेनिक द्वारा हटाकर कंपनी फिटेड साइलेंसर पुनः लगाए जा रहे हैं। हटाये गए शासन के निर्धारित मानकों के विपरीत वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों के विनष्टीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।आज थाना यातायात परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह एवं थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में रोलर के माध्यम से मानकों के विपरीत वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों की विनस्टीकरण की कार्यवाही की गई।*छतरपुर पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत वाहन में किसी भी तरह का यंत्र प्रयोग ना करें, अनियंत्रित गति, दुर्घटना एवं यातायात बाधित प्रभावी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
विक्रम सिंह एएसपी