छतरपुर, आगरा में हाल ही में संपन्न ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में छतरपुर की नित्या श्रीवास्ताव ने अंडर 20 में 211 निशाने साधकर कर अपना देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता, यह प्रतियोगिता रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसी होल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की गई थीस्पर्धा के दौरान प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं।
आयोजन के लिए उच्च गुणवत्ता की शूटिंग रेंज, सुरक्षा प्रबंध एवं तकनीकी व्यवस्था की गई है। चैंपियनशिप के संयोजक और रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह श्रेणी में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, असम, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।