Thursday, March 28, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh : सरकार ने किया 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेवारियों में...

Chhattisgarh : सरकार ने किया 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेवारियों में फेरबदल | raipur – News in Hindi

Chhattisgarh : सरकार ने किया 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेवारियों में फेरबदल

रायपुर जिला को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित करते हुए 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) तय किया गया है. (graphic- news18 hindi)

सचिव उमेश कुमार अग्रवाल को ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालना होगा. एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की विशेष सचिव नीलम नामदेव एक्का को संचालक विमानन का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 21, 2020, 5:42 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. 11 वरिष्ठ आईएएस (IAS) अफसरों के पद में बदलाव की सूचना आई है. आईएएस ए. कुलभूषण टोप्पो को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक की जिम्मेवारी सौंपी गई है. सचिव धनंजय देवांगन को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सचिव उमेश कुमार अग्रवाल को ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालना होगा. एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की विशेष सचिव नीलम नामदेव एक्का को संचालक विमानन का अतिरिक्त प्रभार मिला है. अलरमेलमंगई डी वित्त विभाग के सचिव बनाए गए हैं जबकि हिमशिखर गुप्ता बतौर प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड का काम देखेंगे.

रायपुर जिला कंटेनमेंट जोन घोषित, लॉकडाउन शुरू

इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव डीडी सिंह की ओर से जारी एक अन्य निर्देश के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में साप्ताहिक रोस्टर के हिसाब से एक तिहाई कर्मचारियों से काम करने को कहा गया है. इसके अलावा रायपुर जिला को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित करते हुए 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) तय किया गया है. इस फैसले के मद्देनजर मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में इस अवधि में काम नहीं किया जाएगा.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS