- परीक्षा देकर घर लौटने के बाद दो अन्य छोटी बहनों के साथ पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा निकाली
- आमदी नगर पंचायत कार्यालय के सामने सड़क हादसे में कुमार साहू (35) पिता प्रभुराम साहू की मौत हो गई थी
Dainik Bhaskar
Mar 04, 2020, 08:29 AM IST
धमतरी. नगर पंचायत आमदी निवासी ठेकेदार कुमार साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिता के निधन के बाद भी बेटी ने उनकी इच्छा के अनुसार 10वीं की परीक्षा दी। परीक्षा देकर घर लौटने के बाद दो अन्य छोटी बहनों के साथ पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा निकाली। मुखाग्नि दी। बेटी स्कूल ड्रेस में थी। जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
सोमवार की रात आमदी नगर पंचायत कार्यालय के सामने सड़क हादसे में कुमार साहू (35) पिता प्रभुराम साहू की मौत हो गई थी। वे अपने दोस्त रोहित (35) पिता रेखराम के साथ पोटियाडीह से वसूली कर रात करीब 8 बजे घर लौट रहे थे। आमदी बाजार चौक के पास सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे कुमार और रोहित सिर के बल सड़क पर गिरे। कुमार के सिर पर गंभीर चोट आने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की इच्छा थी बेटी परीक्षा दे
पिता की मौत की खबर के बाद भी उनकी इच्छानुसार किरण साहू ने हृदय को मजबूत करके 10वीं की परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद वह दोपहर 12 बजे घर आई। तब अंतिम यात्रा निकाली गई। मृतक कुमार की 3 बेटी हैं। छोटी दामिनी 7वीं और अमिता चौथी कक्षा में पढ़ती है।
Source link