- भखारा थाना इलाके के गांव कोपेडीह में पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ कार्रवाई की
- कोपेडीह में 1 साल पहले कार्रवाई करने गए थानेदार को ग्रामीणों ने पीटा था, यहां जाने से लोग डरते हैं
Dainik Bhaskar
Feb 05, 2020, 05:19 PM IST
धमतरी. कोपेडीह गांव में बुधवार को अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को आरोपी महिला सुकवारो बाई के रिहायशी मकान से 32 लीटर, रमेश बंजारे के रिहायशी मकान से 25 लीटर और एक खेत में रखी लगभग 100 लीटर महुए मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। शराब बनाने के लिए रखा करीब 1000 किलोग्राम महुआ नष्ट कर दिया गया।
कोपेडीह गांव में लगभग हर घर में शराब की भट्टी है। ग्रामीण अपने तरीकों से नशीली शराब बनाते और बेचते हैं। कोई तय वक्त नहीं, जब-जितनी चाहिए, यहां शराब मिल जाती है। है यह धमतरी के भखारा थाना के तहत आता है। पिछले साल भखारा थाना के प्रभारी कार्रवाई करने गांव पहुंचे थे, तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की थी। शराब के अवैध धंधे की वजह से बाहरी लोगों को गांव में जाने की इजाजत नहीं होती है, अन्य लोग भी इस गांव में जाने से बचते हैं।
Source link