- जिला कलेक्टोरेट के बाहर रतजगे की तैयारी में किसान
- भारतीय किसान संघ ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
Dainik Bhaskar
Feb 19, 2020, 07:46 PM IST
कवर्धा. जिले के किसान सरकार और प्रशासन से बेहद परेशान हैं। आखिर में तंग आकर किसानों बुधवार की देर शाम कलेक्टर दफ्तर का घेराव कर दिया। गुस्साए किसानों के बीच नारे बाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता भी पहुंच गए। अब जिला प्रशासन के दफ्तर के सामने, गद्दे बिछा दिए गए हैं, कंबल और चूल्हे का इंतेजाम कर दिया गया है, किसान यहीं रतजगा करने की तैयारी में हैं। किसान पिछले कई दिनों से बंद पड़ी धान खरीदी के मुद्दे के चलते नाराज हैं। इनकी मांग है कि सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाए।
कलेक्टोरेट ऑफिस में आलम यह है कि कलेक्टर को किसान दफ्तर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। गेट के सामने ही उनकी भीड़ जमा है। किसानों को अफसर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बोरियों की कमी है तो सरकार किसानों से बोरा ले, केंद्रों तक धान उठाव के लिए गाड़ियां नहीं भेजी जा रही हैं गाड़ी न होने की बात अफसर कह देते हैं, जबकि शराब सप्लाय में गाड़ियों की कमी की बात कभी सामने नहीं आती। जिले के एसडीएम विपुल गुप्ता, पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन और बोडला एसडीएम विनय सोनी समेत, समेत डिप्टी कलेक्टर किसानों को मनाने में जुटे हैं।
Source link