- रायपुर सहित प्रदेश 4 जिलों में हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया उचित
- मुख्यमंत्री बोले- मीडिया से छापे की जानकारी मिली, जांच पूरी होने के बाद दूंगा प्रतिक्रिया
Dainik Bhaskar
Feb 27, 2020, 07:25 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नेताओं से लेकर ब्यूरोक्रेट्स और कारोबारियों पर पड़े छापों को कांग्रेस ने सही बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पिछली सरकार में जो लोग मलाईदार पदों पर थे, उनके यहां ही छापे पड़े हैं। वहीं भाजपा की ओर से इसे सामान्य प्रक्रिया होने की बात कही गई है। उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है वह मीडिया से ही आई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि उन्हें अायकर विभाग के छापे की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी मिलने पर ही इस मसले पर प्रतिक्रिया दूंगा। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस मामले में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व सरकार में जो अधिकारी मलाईदार पदों पर थे। जिनकी तूती बोलती रही है, उनके यहां छापा पड़ा है। आयकर विभाग की टीम अपना काम कर रही है।
Source link