https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home states Chhattisgarh Chhattisgarh News In Hindi : Income Tax Raid Raipur; CBI In Chhattisgarh After Income Tax Department Sezied Cash, Gold and Diamonds, 32 names in list, 3 businessmen absconding | इनकम टैक्स : लिस्ट में अभी 32 नाम, तीन कारोबारी फरार, धमतरी का भी रुख कर सकती है टीम

Chhattisgarh News In Hindi : Income Tax Raid Raipur; CBI In Chhattisgarh After Income Tax Department Sezied Cash, Gold and Diamonds, 32 names in list, 3 businessmen absconding | इनकम टैक्स : लिस्ट में अभी 32 नाम, तीन कारोबारी फरार, धमतरी का भी रुख कर सकती है टीम

0

  • 40 से ज्यादा बैग, कई कार्टन और दस्तावेज फ्लाइट से दिल्ली लेकर गए अधिकारी
  • दुबई और सिंगापुर में प्राॅपर्टी, करोड़ों के गहने, नगदी बरामद, फ्लैट किए गए सील
  • एक कारोबारी की लोकेशन इंदौर में मिली, बड़े नौकरशाहों के साथ तस्वीरें वायरल

Dainik Bhaskar

Mar 01, 2020, 01:31 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई रविवार को भी जारी है। एक ओर जहां इस कार्रवाई ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गरम कर दिया है। वहीं आयकर विभाग के अफसरों के छापों का दायरा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि लिस्ट में अभी 32 नाम और हैं। इनमें राजनेता से लेकर कारोबारी तक शामिल हैं। वहीं छापे की भनक लगने के बाद प्रदेश के तीन कारोबारी फरार हो गए हैं। इनमें से एक के घर से आयकर विभाग की टीम ने करोेड़ों की संपत्ति बरामद की है। 

दरअसल, रायपुर से शुरू हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई भिलाई तक पहुंची तो इसमें कई बड़े नाम और जुड़ते चले गए। इसके साथ ही आयकर के छापों की लिस्ट भी लंबी होने लगी। अब इसमें धमतरी के भी एक कारोबारी का नाम सामने आ रहा है। शुरू से यह बात पुष्ट हो गई थी कि यह कार्रवाई राजनीतिक फंडिंग से जुड़ी हुई है। जांच के दौरान पता चला है कि रायपुर के कुछ बड़े प्रॉपर्टी कारोबारियों ने 30 से 35 लाख रुपए तक की फंडिंग की है। रायपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने तो छापे शुरू होते ही अपने ऑफिस में लगे चार कंप्यूटर का डाटा अपडेट किया, वहीं तीन कंप्यूटर के साथ कारोबारी खुद भी गायब हैं। 

एक कारोबारी की लोकेशन इंदौर में मिली
आयकर सूत्रों की माने तो तीन कारोबारी मंजीत सिंह, राजेश अग्रवाल और विकास अग्रवाल फरार हैं। शराब कारोबारी विकास अग्रवाल के शंकर नगर के गोलछा अपार्टमेंट में आयकर विभाग ने छापा मारा था। वहां पर तीन फ्लैट सील किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान लाखों के जेवरात भी बरामद हुए हैं। कार्रवाई के बाद से ही विकास अग्रवाल फरार हो गया है। विकास अग्रवाल ने बड़ी कॉलोनी डेवलप की है और बड़े नौकरशाह के साथ तस्वीर वायरल है। जबकि एक अन्य कारोबारी मंजीत सिंह की लोकेशन आयकर विभाग को इंदौर में मिली हैं। 

मेयर के भाई के घर से देर रात 12 बैग लेकर निकली टीम
आयकर विभाग ने देर रात रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के घर कार्रवाई पूरी कर ली। वहां से 12  से ज्यादा बैग में दस्तावेज लेकर टीम निकली। इसी तरह आईएएस अनिल टुटेजा की पत्नी मीनाक्षी टुटेजा के पॉर्लर से भी 20 से ज्यादा बैग लेकर टीम रवाना हुई है। फायनेंस ब्रोकर कमलेश जैन और पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड के घर भी कार्रवाई पूरी हो गई है। कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के बंगले से भी अब आयकर अधिकारी कार्रवाई पूरी कर निकल रहे हैं। कुछ लोगों के बंगलों से दीवारें तोड़कर विदेशी मुद्राएं बड़ी मात्रा में निकाली गई हैं। इसके बाद कुछ अफसर 40 से ज्यादा बैग, कार्टन, और दस्तावेज लेकर अलग-अलग फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं। बरामद दस्तावेजों से पता चल रहा है कि दुबई और सिंगापुर में भी प्रॉपर्टी बनाई गई है। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88