जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। सहसपुर लोहारा के वार्ड 11 में अज्ञात चोर ने दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर के इंजन की चोरी कर फरार हो गया। घटना 1 फरवरी की बीती रात्रि की है। जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा के वार्ड 11 मेन रोड में दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 09 0397 को अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया। प्रार्थी प्रतापलाल डड़सेना ने बताया कि दुकान से एक किमी दूर कवर्धा मार्ग पर चोर ने ट्राली को छोड़ दिया था। केवल ट्रैक्टर के इंजन को लेकर फरार हो गया। प्रार्थी ने सहसपुर लोहारा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link