शिवरीनारायण – बिलासपुर मुख्य सड़क मार्ग में सड़क निमार्ण का कार्य चालू है सड़क में गिट्टी इत्यादि डाला गया है। शिवरीनारायण- बिलासपुर मुख्य सड़क मार्ग में शिवरीनारायण में मेला होेने के कारण वाहनों का आवाजाही बढ़ गयी है। ग्राम लोहर्सी के सड़क के दोनों
किनारे आवासीय मकान भी निर्मित है। सड़क निमार्ण करने वाले एजेंसी द्वारा सड़क में पानी का छिड़काव नही करने के कारण सड़क में धुल हमेशा उड़ती रहती है जिससे लोगों के आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा सड़क में चलना मुश्किल हो गई है। लगातार उड़ती हुई धुल से आसपास के घरों में धुल
भी जमने लगी है। जिससे लोगों को कई प्रकार की बड़ी
बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है।