सूरजपुर| तेंदू पत्ता का भुगतान नहीं करने की शिकायत पर फड़ मुंशी उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया है। फड़ गोवर्धनपुर के लगभग 40 संग्राहकों ने संयुक्त रूप से शिकायत की थी कि वर्ष 2017 में तोड़े गए तेन्दूपत्ता का भुगतान फड़ मुंशी उदय वर्मा ने नहीं किया है। इसे संज्ञान लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी ने उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया एवं लगभग 93 हजार की राशि जो संग्राहकों को दी जानी थी का वसूली करते हुए संग्राहकों को भुगतान कर वनमण्डलाधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।