रामानुजनगर| प्रदेश के गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाकर मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा। आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित हैं। यह बातें क्षेत्रीय विधायक व सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कहीं। वह एक करोड़ की लागत से स्वीकृत सड़क व पुल-पुलियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे थे।
इस दौरान विधायक ने विकास खण्ड रामानुजनगर के बरबसपुर, रामेश्वरम, पंचवटी, रामतीर्थ, पवनपुर, मदनपुर, तिवरागुड़ी में सात सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया। खेलसाय सिंह ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार की योजनाओं से आम आदमी के जीवन खुशहाली आई है। इस वर्ष पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड मात्रा में 2500 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई है। हमारी सरकार जनहित मे अनेक जनकल्याण कारी कदम उठा रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि जनपद से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस की सरकार जनहित के कार्य कर रही है। पिछले पंद्रह वर्षों में भाजपा ने जनता को छलने का काम किया था। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह, राजीव प्रताप सिंह, इस्माइल खान, चन्द्रदत्त दुबे, धर्मेन्द्र व ग्रामीण मौजूद रहे।
Source link