अंबिकापुर| शहर के जोड़ापीपल इलाके में एक युवक के उत्पात से परेशान होकर मोहल्ला वासियों ने शनिवार को थाने पहुंचे। जोड़ापीपल निवासी सर्वजीत सिंह चावला सुबह से ही मोहल्ला वासियों से विवाद कर रहा था। सूचना पर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। तब लोग घर लौटे। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले भी मोहल्ले में एक व्यक्ति को मारने के लिए युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाया था। उस मामले में भी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।