मरवाही| छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष कमाल खान ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में संलग्न किए गए शिक्षकों को मूल संस्था में वापस भेजे जाने की मांग की है। उन्होंने जानकारी दी है कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कार्यालय में कार्य करने के लिए दो व्याख्याता, एक सहायक शिक्षक विज्ञान, तीन लिपिक एवं 05 भृत्यों का आदेश जारी किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला, मरवाही में शिक्षकों की भारी कमी है। इससे वहां परेशानी होगी। जबकि पेंड्रा में स्वीकृत पद से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे शिक्षकों को संलग्न किया जाए।
Source link