मक्कड़ काॅम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘रसरंग’ आयोजित किया गया। सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में थीम के अनुसार ही सभी रसों से भरपूर कार्यक्रय प्रस्तुत किए गए। आयोजन की थीम ‘रसरंग’ थी। कार्यक्रम में उल्लास, करुणा, देशभक्ति, प्रेम, जोश, हास्य सभी का संगम देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां परीक्षा के समय अपने मन-मस्तिष्क को तनाव से दूर रखने का प्रयास किया। वहीं नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति रही। मुख्य अतिथि कमल शिक्षण समिति के सचिव अनिल शर्मा रहे।
विशिष्ट अतिथि कोमल ठाकुर, टीडी वैष्णव, काशी देवांगन, जयनारायण कौशिक, सुखराम लहरे, प्रेम शर्मा, ओमप्रकाश निर्मलकर, संतोष ठाकुर रहे। कार्यक्रम में एकल और समूह नृत्यों में पारंपरिक, मराठी, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किए गए। साथ ही बिना संवाद के नाटक प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव में जय जय शिव शंकर, मेरा नाम चिन चिन चू, सत्यम शिवम सुंदरम, एक बटा दो दो बटा चार, याद पिया की आने लगी, जाति धर्म सब एक हैं, क्या लगती जैसे गीतों पर की गई प्रस्तुति को विशेष रूप से पसंद किया गया। संचालन अशोक निषाद, प्रताप कुमार मेरसा, सौरभ बैस, समीर गुप्त ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्या शशि मिश्रा ने किया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य शशि मिश्रा, शाला प्रबंधक मुमताज खान, शुभम पांडेय, जुलेखा खान, शमा खान, सपना बैस, कनकलता शर्मा, सुषमा ठाकुर, अशोक निषाद, विकास द्विवेदी, प्रताप कुमार मेरसा, मनीष समीर, सौरभ, मोना बंजारे, दिव्या गुप्ता, दिव्या देवांगन, साधना देवांगन, संतोषी देवांगन, मीना तोलानी आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक आयोजन से छात्रों का सर्वागींण विकास होता है
पचपेड़ी| कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव और अध्यक्षता पचपेड़ी सरपंच धनराज नायक ने की। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद, वोकेशनल कोर्स जैसे सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग और वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास होता है। इसके लिए शाला परिवार बधाई के पात्र है।वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कविता, गीत, नाटक और सामूहिक नृत्य कर्मा, पंथी और देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस पर अतिथियों ने दिल खोल कर इनाम दिए। इस दौरान रविशंकर मधुकर उपसरपंच, बसंत भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि धुर्वाकारी, गोवर्धन मार्शल, झड़ीराम मधुकर अादि उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव में आयोजित स्पर्धा के विजेता सम्मानित
अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
स्पर्धाओं में चित्रांशु ने किया बेहतर प्रदर्शन, सम्मानित
दगोरी| शासकीय उच्चतर विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान कविता, आंख में पट्टी बांध कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली स्पर्धा आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही छत्तीसगढ़ की वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव, अध्यक्षता सरपंच प्रेरणा यादव, विशिष्ट अतिथि लुकेशरी यादव रहे। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा एक जीवन का मूल मंत्र है। इस दौरान पंच किरण वर्मा, तुमेश यादव, सहोदरा कौशिक, रामनाथ यादव, दीपक यादव व सचिव टकेश साहू समेत बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य ओगरे ने किया।
वार्षिकोत्सव के दौरान नृत्य और नाटक प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं।
सीपत| शासकीय मदनलाल शुक्ल कॉलेज में वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. एसआर कमलेश ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए विश्वविद्यालय बेहद प्रयास कर रहा है।लक्ष्य तय करने में परेशानी हो तो गुरुजनों का सहयोग लें। विशिष्ट अतिथि ब्लाॅक अध्यक्ष व सरपंच राजेन्द्र धीवर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप, जिपं सदस्य राहुल सोनवानी, नूरी दिलेन्द्र कौशिक, जनपद सदस्य मेघा भोई, विनोद कौशिक, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदीलाल वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रो. जीवन प्रभाकर गोरे ने व्हील चेयर प्रदान किया।
Source link