मंगलवार को शासकीय उमावि कोचवाही मे 11 वीं के छात्र- छात्राओं ने 12 वी के विद्यार्थियों को विदाई दी। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सरपंच केकती सिन्हा ने कहा कि विदाई सुनकर दुख लगने लगता है। लेकिन दुख नहीं होना चाहिए। आगे हमें कौन से मंजिल पार करना है, उसके बारे में ध्यान देने की कोशिश करना है। अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बनना है।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विष्णु ठाकुर ने कहा कि यहां मीठी यादों को स्मरण करे। शिक्षक के बताए रास्ते पर अनुशासन के साथ चले तो जिन्दगी का संवर जाएगी। अपने मनोबल को कमजोर ना समझे बल्कि लक्ष्य बनाकर शिक्षा को निर्धारित करे। उपसरपंच सैयद तैयब अली, कीर्तन सिन्हा, नसीर बेगम, प्राचार्य ओपी डडसेना, केआर टेमुनिया ने भी संबाेधित किया। शाला के बच्चों के लिए प्रतियाेगिता हुई। साड़ी पहनाव में प्रथम चितरंजन, द्वितीय संदीप, बालिकाओं की टाई प्रतियोगिता में देविका प्रथम ,खोमिन द्वितीय, सुरीली कुर्सी में चितरंजन प्रथम, कुन्दन द्वितीय रहे। शाला के बालिकाओं दारा अरपा पैरी के धार गीत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कुन्दन कोटपरिया, कुमेश्वरी यादव, जगेश्वर मौजूद थे।
तार्रीभरदा. विदाई समाराेह में उपस्थित शिक्षिका व बच्चे।
Source link