ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में अरुण साहू ने 762 वोट से निकटतम प्रत्याशी शिव यादव को हराया। अरुण को 935, शिव को 173, सुंदर नागवंशी 139 वोट मिले थे। लोगों ने युवा प्रत्याशी पर भरोसा जताया। सांकरा में 10 साल से सरपंच रही धनेश्वरी देशमुख को इस बार हार का सामना करना पड़ा और नए चेहरे वारुणी देशमुख को जीत मिली। आश्रित ग्राम सुंदरा से भी एक प्रत्याशी होने के बाद भी यहां का गणित नहीं बिगड़ा। सांकरा से महिला सरपंच चुनी गई। जगन्नाथपुर और सांकरा से जनपद से भी प्रत्याशी थे। जगन्नाथपुर के छगन देशमुख क्षेत्र क्रमांक 1 से जीते। उन्होंने सांकरा के प्रत्याशी प्रशांत चंद्राकर को हराया। जगतरा में गजेंद्र यादव दोबारा सरपंच बने तो जुंगेरा में भी फलेश्वरी तांडव दुबारा जीत कर आई है।