https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, November 14, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : The railway station's foot overbridge will land...

Chhattisgarh News In Hindi : The railway station’s foot overbridge will land at Naharpara, the passengers leaving will return from there. | रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज नहरपारा में उतरेगा, यात्रियों को छोड़ने वाले वहीं से लौटेंगे

  • स्टेशन परिसर की भीड़ कम करने की कवायद, रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों ने किया सर्वे
  • ब्रिज पर चढ़कर यात्री सीधे स्टेशन पहुंच जाएंगे, उन्हें अनावश्यक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा

Dainik Bhaskar

Feb 17, 2020, 01:45 AM IST

रायपुर . रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज स्टेशन रोड गुरुद्वारे के पीछे नहरपारा सब्जी बाजार तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए बाजार को यहां से हटाकर गंज मंडी के चबूतरानुमा बाजार में शिफ्ट किया जा रहा है। नहरपारा की सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने तीन मकानों का मुआवजा देने के बाद फुट ओवरब्रिज का काम चालू किया जाएगा। इसके साथ नहरपारा की सड़क भी चौड़ी की जाएगी। रेल अधिकारियों के साथ निगम कमिश्नर सौरभ कुमार व जिला प्रशासन के अफसरों ने ज्वाइंट सर्वे कर लगभग सबकुछ तय कर लिया है। 

फुट ओवरब्रिज के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा नहरपारा का सब्जी बाजार है। लगभग 70 साल से सड़क पर अस्थाई रुप से सब्जी बाजार यहां लग रहा है। सब्जी बाजार के चिल्हर कारोबारियों के लिए पहले गंज मंडी में चबूतरानुमा बाजार बनाया गया। अब सब्जी कारोबारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे के अफसरों को सब्जी बाजार की जगह दिखाई दी गई है, जहां तक फुट ओवर ब्रिज बढ़ाया जाएगा।

ये फायदा होगा
स्टेशन से करीब 300 मीटर दूर फुट ओवरब्रिज होने से मौदहापारा, जयस्तंभ चौक, देवेंद्र नगर की ओर से आने वाले लोग अपने परिजनों को यहां छोड़कर जा सकते हैं। ब्रिज पर चढ़कर यात्री सीधे स्टेशन पहुंच जाएंगे। उन्हें अनावश्यक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। छोड़ने आने वाले भी अपनी गाड़ियां लेकर स्टेशन परिसर में नहीं घुसेंगे, इससे परिसर में ट्रैफिक जाम नहीं होगा। अफसरों के अनुसार जो प्लान बनाया गया है, उसके अनुसार फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा स्टेशन परिसर के मुख्य आरक्षण काउंटर के पास बनाया जाएगा। यहां पर पार्किंग भी रहेगी।

यात्री यहां अपनी गाड़ियां रखकर सीधे स्टेशन में जा सकते हैं। पार्किंग की अलग से सुविधा होने से स्टेशन परिसर का ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा। निगम और जिला प्रशासन के अफसरों ने रेल अधिकारियों के साथ पूरी योजना का खाका तैयार तो कर लिया है। लेकिन बिलासपुर रेल मंडल से मंजूरी मिलने के बाद ही रायपुर में फुट ओवर ब्रिज बनाने को हरी झंडी मिलेगी। रायपुर डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता पूरी रिपोर्ट बिलासपुर जोन के जीएम गौतम बैनर्जी को सौंपेंगे। अफसरों के मुताबिक चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। खुद उन्होंने इस प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया है, इसलिए रेल मंडल से इसकी मंजूरी मिलना लगभग तय है।

तेलघानीनाका ब्रिज से कुकरी तालाब तक 200 मीटर लंबा बनेगा ओवरब्रिज

तेलघानीनाका ब्रिज से उतरकर गुढ़ियारी जाने वाले रास्ते में कुकरी तालाब तक करीब 200 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस ब्रिज की मदद से लोग सीधे स्टेशन पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही गुढ़ियारी रोड पर पेट्रोल पंप के पास निजी जमीन का अधिग्रहरण कर सड़क बनाने का प्लान है।  रेलवे, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और नगर-निगम की टीम ने नई सड़क के लिए संयुक्त सर्वे कर लिया है। स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर-7 को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी वजह से स्टेशन के दूसरे छोर पर गुढ़ियारी वाले हिस्से में सुविधाएं बढ़ायी जा रही है। किया जा रहा है। गुढ़ियारी की ओर बने रनिंग रूम व रेस्ट हाऊस के सामने की सड़क तक प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर सात की चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर तक होगी। नई सड़क बनने के बाद पुरानी सड़क के पूरे हिस्से को प्लेटफार्म में शामिल कर लिया जाएगा।

एक्सप्रेस-वे को जोड़ेंगे गुढ़ियारी रोड से
स्टेशन के चारों तरफ बसे रहवासी इलाके को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का प्रस्ताव है। चूनाभट्टी से आगे रेलवे लाइन के नीचे अंडरब्रिज बनाकर गुढ़ियारी की सड़क से इसे जोड़ा जाएगा। इससे गुढ़ियारी के रास्ते से भी लोग स्टेशन के मुख्य भाग में पहुंच सकेंगे। साथ ही एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद शहर के किसी भी हिस्से से सीधे जुड़ सकेंगे। एक्सप्रेस-वे के नए डिजाइन से स्टेशन चौक का ट्रैफिक प्रेशर कम करने की सारी प्लानिंग फेल हो गई, उसी को सुधारने की कोशिश की जा रही है।  अभी जो प्लान है उसके मुताबिक स्टेशन से निकलकर यात्रियों को एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए फाफाडीह तक जाना पड़ेगा। इसी वजह से डिजाइन बदला जा रहा है।

 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam