तिल्दा-नेवरा| रायपुर प्रदेश निषाद समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता निषाद के नेतृत्व में रायपुर जिला महानगर महिला संगठन के वार्षिक आय-व्यय की समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के रामसागर पारा निषाद भवन में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में नवनिर्वाचित पार्षद सतीश निषाद एवं मनोज निषाद को समाज का गौरव बताते हुए दोनों पार्षदों को प्रमाण-पत्र अौर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मंच से युवाओं को आगे आने अौर समाज सेवा और समाज को आगे बढ़ाने की आग्रह किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अब हमारे समाज के भी लोग पढ़-लिख कर जागरूक हो रहे हैं अौर राजनीति में भी किस्मत आजमा रहे हैं और सफलता प्राप्त कर रहे हैं। बस शराब, गुटखा जैसे से नशों से दूर रहे। अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा दिलाने का नशा करें। कार्यक्रम में समाज में कला, संस्कृति अौर खेल जगत में नाम रोशन करने वाले निषाद बंधुओं का भी सम्मान किया गया। संचालन रायपुर महानगर महिला संगठन ने किया।
Source link