Friday, April 19, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Uparvah News - chhattisgarh news the method...

Chhattisgarh News In Hindi : Uparvah News – chhattisgarh news the method of harvesting and storing the advanced cultivation of onions told to the farmers | किसानोंं को प्याज की उन्नत खेती कटाई व भंडारण की बताई विधि


गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव एवं ईफ्को के संयुक्त तत्वावधान में प्याज की उन्नत खेती विषय पर किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ रही ग्रीष्मकालीन धान की खेती को रोकने एवं प्याज की खेती को बढ़ावा देने जिससे की किसानों को कम पानी में अधिक लाभ वाली नकदी फसल के रूप में प्याज को लगाया जा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक गुंजन झा ने चयनित किसानों को प्याज की खेती पर आने वाली समस्याओं एवं प्याज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए उर्वरक प्रबंधन, फसल प्रबंधन, रोग, कीट प्रबंधन एवं खरपतवार नाशी प्रबंधन की जानकारी दी। इफ्को राजनांदगांव ने प्याज की चयनित कृषकों को बेन्टोनाइट सल्फर-5 किग्रा., यूरिया फास्फेट 2 किग्रा, सल्फेट पोटाश 2 किग्रा, सगारिका 500 मिली एवं पीएसबी 100 मिली. 20 किसानों को निःशुल्क प्रदान किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बीएस राजपूत ने किसानों को प्याज की कटाई एवं कटाई के बाद भंडारण की विधि की जानकारी दी। इस अवसर पर इफ्को राजनांदगांव ब्लॉक के प्रबंधक एके उपाध्याय, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ बीएस राजपूत, गुंजन झा व सुरगी, कुम्हालोही, इंदामारा, मलपुरी, धामनसरा के किसान उपस्थित थे।

उपरवाह. किसानों को नि:शुल्क खेती संबंधी सामग्री दी गई।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS