उपरवाह| ग्राम करेला पारा में मां हिंगलाज शेरावाली पूरन जस झांकी परिवार एवं ग्रामवासियों के सहयोग से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय देवी जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट झांकी मंडलियों के लिए पुरस्कार क्रमशः 5000, 3500, 2500, 2000, 1000 रुपए। पुरुष वर्ग गायन में क्रमशः 3000, 2500, 2000, 1500 एवं 1000 रुपए नकद। इसी तारीख में क्षेत्र के ग्राम भालुकोन्हा, खजरी, रिवागहन, मासूल, दर्रा, महरूमकला में भी दो दिवसीय देवी जस झांकी प्रतियोगिता होगी।