Friday, March 29, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Vishrampur News - chhattisgarh news get ready...

Chhattisgarh News In Hindi : Vishrampur News – chhattisgarh news get ready for the exam by getting scared principal | भयमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी में जुटें: प्राचार्य


डीएवी पाण्डवपारा स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 12 वीं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विदाई देते हुए वार्षिक परीक्षा में सफलता के गुर बताए गए। इस दौरान संस्था प्रमुख प्राचार्य पंकज भारती के साथ आरजे के रेड्डी प्राचार्य डीएवी स्कूल विश्रामपुर भी उपस्थित रहेे।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रभात बेला में वैदिक रीति अनुसार यज्ञ हवन, ओइम् महिमा का गान हुआ। प्राचार्य पंकज भारती ने हवन में शामिल विद्यार्थियों को परीक्षा देने के गुर बताते हुए सफलता के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यज्ञ के ब्रह्माद्वय मुकेष चंद शास्त्री और वेद प्रकाश आर्य थे। इसमें बारहवीं और दसवीं बोेर्ड के सभी बच्चे शामिल होकर गुरुजनों से आशीर्वाद लिए। इस दौरान प्राचार्य रेड्डी ने बच्चों को तनाव से मुक्त रहकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी त्योहार के जैसी होनी चाहिए। जैसे कि पर्व मनाने के लिए महीनों से बेस्ब्री से इंतजार करके खुशी के माहौल में तैयारी करते हैं, वैसे ही सकारात्मक विचारों से भय मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी में जुटना चाहिए। विदाई समारोह में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में 12 साल के खट्टे-मीठे अनुभवों को शेयर किया। शिक्षकों ने भी सभा को संबोधित किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं का सामूहिक फोटो सेशन भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्नेहा मिश्रा और आभार व्यक्त पीके पति ने किया।

हवन पूजन करते शिक्षक व छात्र-छात्राएं। प्रतीक चिन्ह देकर छात्रों को विदाई देते हुए।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS