- जून 2017 में उजागर हुआ था मामला, नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर युवती ने बनाए थे संबंध
Dainik Bhaskar
Feb 20, 2020, 05:38 PM IST
रायपुर. एक युवती को उसकी सहेली के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 10 साल की सजा हुई है। आरोपी युवती को प्रथम फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार ने इस मामले में दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक मोरिशा नायडू ने बताया किया घटना जून 2017 की है।
उस वक्त युवती की पूर्व परिचित नाबालिग छात्रा घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उससे युवती मिली, उसने बाल कटवा कर लड़कों जैस हुलिया बनाया हुआ था। वह नाबालिग से प्यार करने, शादी करने और साथ रहने के दावे करती थी। घटना के दिन वह नाबालिग छात्रा को अपने साथ लेकर गई और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ लिया था।
Source link