भोपाल:
छत्तीसगढ़ में बीजापुर के एड़समेटा में पुलिस के जवानों पर गर्भवती आदिवासी महिला समेत छह महिलाओं के साथ बेहरमी से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकले जवानों ने पहले गांव में देसी शराब पी, फिर पैसे मांगने पर उन्होंने महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की. जवानों की पिटाई से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
टिप्पणियां
अलग-अलग इलाकों से निकली इस टीम में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी. घायलों में कमली कारम, लखमी कारम, कमली कारम, बुदी कारम, आयते कारम और हुंगी कारम शामिल हैं. इनमें से हुंगी की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए गंगालूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मारपीट के आरोपों पर जांच की बात कही है. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि ”इलाके में हमारे जवान गए थे. वहां तीन दिनों में छह एनकाउंटर भी हुए हैं. हमें शिकायत मिली है, आरोपों की जांच कराई जाएगी.”
(बस्तर से विकास तिवारी के इनपुट के साथ)
Source link