रामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बंघेल के दिल्ली के नेहरू विश्वविद्यालय में हुयी हिंसा पर ट्वीट कर कहा कि नकाबपोशों को JNU में भेजकर हिंसा करवाने वालों का चेहरा देश के सामने बेनकाब है , वे छिपने की कौशिश न करें। तानाशाही अपना मुखौटा उतार रही है ।फासीवाद की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। अगर छात्रों के साथ यह सब हो रहा है तो यह देश के लिए डराने वाली चेतावनी है।